भारत में अवैध तरीके से घुसी पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सीमा हैदर से यूपी एटीएस और जांच एजेंसियां कई बार पूछताछ कर चुकी हैं. सीमा का दावा है कि वह अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते भारत में मिलने आई है. उसने बताया कि वह पहले पाकिस्तान से दुबई गई और वहां नेपाल पहुंची थी. सीमा के मुताबिक, सचिन इससे पहले भी नेपाल में एक बार मिले थे. इस दौरान वे लोग काठमांडू के न्यू विनायक नाम के होटल रुके थे और वहीं उन दोनों ने हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार शादी भी की थी.
उस होटल के मालिक से संपर्क करके सीमा के दावों की तस्दीक की. विनायक होटल के कर्मचारी ने बताया कि सचिन मीणा और सीमा हैदर इसी साल मार्च में वहां आए थे. वहां कमरे की बुकिंग सचिन ने करवाई थी और पेमेंट भी उसी ने किया था. होटल वाले के मुताबिक, सचिन ने बुकिंग के वक्त कहा था कि उसकी बीवी यहां आने वाली है. इस दौरान उसने अपना नाम शिवांक बताया था.
वहीं बुकिंग के वक्त सचिन या सीमा से कोई पहचानपत्र न लेने के सवाल पर गणेश ने कहा, इंडियन लोग आते हैं तो उनसे कुछ नहीं लेते वह होटल रजिस्टर उनके नाम लिखते है. उन्होंने होटल का रजिस्टर भी दिखाया, जिसमें शिवांक नाम से इंट्री थी.
गणेश ने बताया कि सीमा हैदर एक दिन बाद वहां पहुंची थी. गणेश के मुताबिक, वे दोनों सुबह से शाम तक घूमते रहते थे और खाना भी बाहर ही खाते थे. इस दौरान उसने सीमा को ज्यादातर समय जींस पैंट में ही देखा. उसे देखकर उन्हें जरा भी शक नहीं हुआ कि सीमा पाकिस्तान से आई है
.